शनिवार, 24 मार्च 2018

हेयर फॉल कैसे रोकें | टॉप 5 तरीके बालो को झड़ने से रोकने के लिए | 5 west way to stop hairfall

हेयर फॉल कैसे रोकें | टॉप 5 तरीके बालो को झड़ने से रोकने के लिए | 5 west way to stop hairfall

stop hairfall,hairfall,hair,balo ka jhadna

आप सब का हमारे ब्लॉग  पर स्वागत है । दोस्तों हम जानते हैं कि बाल टूटने से आजकल बहुत से लोग परेशान हो रहे हैं और यह परेशानी जहाज भी है क्योंकि अगर 10 से 20 बाल भी रोज टूटते हैं तो किसी दिन आप या कोई भी गंजा भी हो सकता है इसमें कोई शक नहीं है इसलिए हमने बहुत अधिक कामयाब कुछ घरेलू उपायों के बारे में नीचे पूर्णता बताया है जिसे आप पढ़ कर अपने बालों को टूटने से रोक सकते हैं तो आप पूरा पोस्ट जरुर पढ़ें।


hair,hairfall,stop hairfall,balon ka jhadna

              हेयर फॉल कैसे रोकें | टॉप 5 तरीके बालो को झड़ने से रोकने के लिए | 5 west way to stop hairfall

बाल टूटने के घरेलू उपाय निम्नवत है

नारियल का दूध: नारियल का शुद्ध दूध बालों के लिए एक बहुत ही कारगर औषधि है या बालों की कोशिकाओं को पूर्ण रुप से पोषण प्रदान करता है बाल को झड़ने से रोकने के लिए नारियल को कस लें और उस का रस निचोड़ ले इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं जिससे बाल टूटने बंद हो जाते हैं।

मुहासों को २ दिन चेहरे से कैसे हटायें 

नीम का पत्ता: नीम का पत्ता ना केवल बालों के लिए लाभदायक है जबकि यह एंटीसेप्टिक होता है यह बैटरियां और जीवाणुओं को भी खत्म करने में सहायक होता है आप बालों के लिए कुछ हरे नीम के पत्ते लें और उसे पानी में उबालें इसे जब तक होने दे जब तक इसका पानी आधा ना हो जाए और पानी हरा ना हो जाए जब यह अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे अपने बालों में लगाएं इससे बहुत ही अधिक फायदा होता है।
आँवला: आंवला सदियों से महिलाओं द्वारा बालों में लगाया जाने वाला प्रसिद्ध औषधीय यह बालों को अत्यधिक मात्रा में पोषण प्रदान करता है जिससे बाल कम टूटते हैं। कुछ सूखे आंवले लें और इसे नारियल के तेल में उबालें इसे तब तक उबलने दे जब तक इसका रंग गहरा काला ना हो जाए जब यह काला हो जाए तब को ठंडा कर लें और अपने बालों में लगाएं इससे बाल बहुत ही कम मात्रा में ||टूटते हैं।
पोस्ट पसंद आये तो शेयर करे और फॉलो करें ।

          हेयर फॉल कैसे रोकें | टॉप 5 तरीके बालो को झड़ने से रोकने के लिए | 5 west way to stop hairfall

6 टिप्‍पणियां:

Comments system

[blogger][disqus][facebook]